Sunday, December 27, 2009

२००९ की विदाई

२०० ९ सूर्य अस्त की तरह धीरे -धीरे अस्त हो रहा है .सूर्योदय की तरह २०१०कि नई सुबह प्राची की लाली की तरह झिलमिलाती हुयी आने वाली है .सब के जीवन अरुणोदय की लाली छा जाए ।

नव वर्ष ' २०१० ' का जग के सारे देश अपने दिल के द्वेष -भेद -भाव को मिटा कर जग हित की सोच से स्वागत करे तो 'सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय ' का जग बन सकता है ,नहीं तो इसके विपरीत आतंक -युद्ध ,ग्लोबल वार्मिंग अन्य नई -नई समस्याओं से घिरा ग्रहण की तरह जग होगा ।

भलाई इसी में है कि मानव मानवता धर्म को अपनाए । जिससे खुद का भला और जग का भला कर सकेगा ।

जग को मानवीयता -शांति -प्रेम कि शुभ कामनाओं के साथ -

मंजू 'भारतीय '

वाशी ,नवी मुंबई ।

No comments:

Post a Comment