Saturday, December 26, 2009

२१ दिसम्बर २००९ जन्म दिन

२१. १२ .2009 , वाशी ,नवी मुंबई ।
सुबह पाँच बजे उठ गई । ईश का ,माता -पिता का स्मरण कर माँ धरा को छू कर प्रणाम किया .नहाकर योग कर स्कूल की पार्टी के लिए समोसा बनाकर नाश्ते को पैक किया और भगवान को भोग लगाया .इन सब तैयारी के साथ स्कूल बस भी ८ बजे आ गयी ।
बस में बैठते ही सारे बच्चों ने" हैप्पी बर्थ डे "के मधुर गीत से जन्म दिन का जश्न मनाया । फूलों ,उपहारों को दिया । मैने सभी बच्चों को , बस चालक को नाश्ता ,टॉफी दी । हार्दिक शुभकामनाओं का दौर स्कूल पहुंचते ही शिखर पर पहुंच गया । हर बच्चे ने हाथ मिला कर शुभ कामना दीं ।
प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या जी ने शुभकामना दे कर जन्म दिन मनाया । विद्यार्थियों ने करतल ध्वनी के द्वारा स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की । ऐसे सुंदर परिवेश में चेहरा प्राची की किरणों -सा दीप्तिमान हो रहाथा।
जीवन के ५५ साल वसंत की तरह पल्लवित ,पुष्पित हो कर विभिन्न आयामों को महका रहे थे ।
सभी अध्यापकों की मंगल कामना जीवन को स्वस्थ -समृधी दे रहीं थीं .ये बहारें ख़ुशी को दुगना कर रही थी ।
मध्यांतर में खुद का बनाया नाश्ता जैसे समोसा ,मठरी , पेड़ा और बिस्कुट -चाय का सभी स्टाफ ने भूरी -भूरी प्रशंसा के साथ खाने का आनंद लिया । मैडम सिन्हा ने बुके देकर आशीर्वाद दिया ,स्टाफ ने कांच का गुलदस्ता और फूलों का उपहार दिया ।
सब की दुआएं मेरे जीवन को संजीवनी दे रही थीं . अपने जीवन के मैं अविस्मरनीय दिन को नहीं भुला पाउंगी
अपने परिजनों ,बेटियों -श्रीमान की शुभकामनाओं की अनंताओं ने मेरी खुशियों को अनंता दे दी ।



No comments:

Post a Comment